बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, वेबसाइट हो गई हो डाउन तो इस तरह करें चेक


Bihar Matric Results Declared:

 कोरोना महामारी के बीच बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए हैं. ऐसा करने वाला देश का पहला शैक्षिक बोर्ड बन गया है. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 26 मई को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया गया है.

12वीं के रिजल्ट की तरह ही 10वीं का रिजल्ट भी बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस के ही जारी किया गया. हालांकि एक साथ ज्यादा ट्रेफिक होने की वजह से वेबसाइट डाउन हो गई हैं.

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में इस साल 14,94,071 छात्रों में से 12,04,030 पास हुए हैं. इस साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए. पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

हिमांशु राज 96.20 प्रतिशत अंको के साथ बिहार टॉपर बने. वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में कम रहा. यह सामान्य प्रवृत्ति के विपरीत है. यहां तक ​​कि परीक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में अधिक थी, न केवल अधिक लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.

पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपना रखी है. इसके मुताबिक अगर कोई स्टूडेंट किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या इससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत व उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो ​उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है. कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे.

वहीं इस साल कुल छात्रों में से 403392 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तो वहीं 524214 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, 275402 छात्रों को तृतीय श्रेणी से संतोष करना पड़ा.

ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट की जांच... Bihar Board 10th Result 2020

1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें
4. इसके बाद मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें
5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
इसके अलावा नीचे दिए गए वेबसाइट पर भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक किया जा सकता है ।

- Biharboardonline.bihar.gov.in
- Biharboard.online
- onlinebseb.in
- Bsebresult.online
- biharboardonline.com
- bsebssresult.com
- bsebinteredu.in
- indiaresults.com
- examresults.net
- results.gov.in

0/Post a Comment/Comments