आखिर क्या है निपाह वायरस क्या है इसके लक्षण कैसे बचा जाए इससे जाने पूरी बात


केरल में निपाह वायरस ने दस्तक दी है। यह वायरस बहुत खतरनाक है। जिससे बचाव की हमें आवश्यकता है।इसके संबंध में कुछ बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश

1) चमगादड़ और सूअर जैसे जानवर इस वायरस के वाहक है। संक्रमित जानवरों के सीधे संपर्क में आने से या उनके संपर्क में आई वस्तुओं के सेवन से निपाह वायरस का संक्रमण होता है।

2) निपाह वायरस से संक्रमित इंसान भी संक्रमण को आगे बढ़ाता है। इस बीमारी के प्रमुख लक्षण है।बुखार आना, सिर दर्द, मांस पेशियों में दर्द महसूस होना अथवा उल्टी आना।निपाह वायरस मस्तिष्क ज्वर से भी जुड़ा है इसमें मस्तिष्क में सूजन हो सकती है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश

3) निपाह वायरस से ग्रस्त मरीज 24 से 48 घंटों में कोमा में भी जा सकता है। मरीज की जांच इलायजा द्वारा पुणे में की जाती है।

यह नया वायरस आजकल बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में फैल रहा है।और इससे बचाव के लिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए। 

0/Post a Comment/Comments