शादी के बाद लंदन में शिफ्ट नहीं होंगी सोनम कपूर, जानें क्या है शादी के बाद उनका पूरा प्लान

सोनम कपूर और आनंद अहुजा की शादी हो गई है। शादी की पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी। मंगलवार को सोनम और आनंद ने सिख रीति-रिवाज के अनुसार शादी की। सोनम की शादी से पहले कहा जा रहा था कि सोनम कपूर शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह सकती है। इस बात को सुनकर उनके फैन काफी दुखी भी हो गए थे। लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि सोनम कपूर का शादी के बाद आखिर प्लान क्या है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 


A post shared by Sonam Kapoor Turkey (@sonamkfcs) on
 

अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार सोनम कपूर शादी के बाद भी फिल्मों में काम करेंगी। अखबार ने सोनम के करीबियों के हवाले से लिखा है कि सोनम शादी के कुछ दिनों के बाद ही अपने काम पर लौट आएंगी।


#socute Aww congrats sonam! 😘 #Sindoor and Mangalsutra Ceremony of Sonam and Anand ______ congrats to our gorjus @sonamkapoor, 😘❤️ How #stunning does she look? ...... What do you girls think of her choice? Of #outfit , jewellery, style....lots of mixed #reviews Tag your friends that are getting married for inspiration and #jewellers and #bridalwear #designers #shops that you would #recommend #shesdressed in a red lehenga by #Anuradha Vakil, love how she went all out! In traditional wear .... 😍❤️ shes is marrying Bhane owner Anand Ahuja this morning. Sonam and Anand are marrying as per Sikh traditions at her aunt's bungalow in Bandra. So beautiful. Congratulations to u both! #sonamkapoor #sonamkishaadi #wow #traditional #statementjewelry #red #bollywood #wedding #redlehnga #shaadi #makeupartist #indianwedding #sonamkishaadi #sonam #godbless #sonamkapoorkishaadi #sonamkapoorwedding #sonamkapoor #anandahuja
A post shared by RIZ KHAN (@rizkhan_makeupartist) on
 

ये भी कहा जा रहा था कि हो सकता है सोनम शादी के बाद भारत छोड़कर लंदन में शिफ्ट हो जाएं। लेकिन ऐसा नहीं हैं। सोनम मुंबई में ही रहेंगी और शादी की छुट्टी से जल्द ही वापस आकर अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशन शुरू करेंगी। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 



वीरे दी वेडिंग के अलावा सोनम जल्द ही संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म संजू में भी नज़र आएंगी। इसके साथ ही 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' नाम की फिल्म में भी सोनम कपूर मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में उनके पापा अनिल कपूर भी उनके साथ काम करेंगे।

0/Post a Comment/Comments