भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली स्टारर भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। बॉर्डर, और गोला बारूद के धमाके से इस टीजर की शुरुआत होती है और फिर निरहुआ का सीटीमार डायलॉग बैकग्राउंड में सुनाई देता है। लगभग एक मिनट का टीजर देशभक्ति के जज्बे से सराबोर है। ये फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी। फिल्म में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी हैं। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
निरहुआ एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के यू ट्यूब पेज पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है। बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट की दो फिल्मों 'बॉर्डर' और 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' की शूटिंग सौ दिन तक लगातार चली और सेट पर ही ऑनलाइन एडिटिंग की व्यवस्था की गई थी। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू ने फिल्म की समाप्ति के साथ ही एडिटिंग भी पूरी कर ली थी। लेखक-निर्देशक संतोष मिश्रा की 'बॉर्डर' के निर्माता प्रवेश लाल यादव है। फिल्म में जुबली स्टार निरहुआ, यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी इंडस्ट्री के कई जाने माने कलाकार भी नजर आएंगे।
Post a Comment