बाहुबली ने चाइना में मचाया तहलका, तीसरे दिन की कमाई ने रचा इतिहास, दंगल अब दूर नहीं ...



प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 दर्शकों को काफी अच्छी लगी इस फिल्म के लीड रोल में प्रभास और राणा दग्गुबति है जोकि भल्लालदेव का किरदार निभा रहे हैं एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली है फिल्म साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इस फिल्म ने भारत देश का नाम रोशन किया है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

चाइना में बाहुबली फिल्म को 7010 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है जो कि इस फिल्म ने Bajrangi Bhaijaan से लेकर आमिर खान की फिल्म और इरफान खान की हिंदी मीडियम फिल्म को भी पछाड़ दिया है।

बाहुबली ने अपने पहले दिन ही 25 करोड़ की कमाई करके इतिहास रच दिया था इसके बावजूद दूसरे दिन इस फिल्म में 23 करोड़ की कमाई की इसके अलावा दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब थे और तीसरे दिन और भी शानदार कमाई दर्ज करवाते हुए इस फिल्म ने 28 करोड़ का कारोबार किया। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

तीसरे दिन 28 करोड़ का कारोबार करके इस फिल्म ने जोरदार कमाई दर्ज करवाई और 3 दिन का कलेक्शन 76 करोड़ हो गया इसके अलावा इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 1791 करोड़ कमा डालें जो कि एक बहुत बड़ी अचीवमेंट है।


0/Post a Comment/Comments