सोनम की शादी के अभी कुछ ही दिन हुए
हैं और उनके पति आनंद ने उनके ऊपर कई सारे कठिन नियम लगा दिए हैं. एक इंटरटेनमेंट
साइड से बात करते समय सोनम कपूर ने इस बात का खुलासा किया है. सोनम ने एंटरटेनमेंट
साईट से बात करते हुए बताया है कि आनंद ने कुछ सिंपल से रूल बनाए हैं और उनको फॉलो
करने के लिए निर्देश दिया है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
सोनम के अनुसार आनंद ने
घर में यह रूल बनाया है कि बेडरूम के अंदर कोई भी अपना फोन का इस्तेमाल नहीं
करेगा. साथ ही इस्तेमाल तो छोड़िए उन्होंने यह निर्देश दिया है कि बेडरूम के अंदर
फोन लाया ही नहीं जाएगा। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
ऐसे में फोन को चार्ज
करने को लेकर सोनम को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. सोनम ने बताया कि
कभी-कभी उन्हें अपना स्मार्टफोन बाथरूम में चार्ज करने लगाना पड़ता है और कभी-कभी
किसी दूसरे रूम में चार्जिंग पर लगा कर आना पड़ता है. आनंद इस तरीके के रूल इसलिए
बनाया है ताकि उनकी प्रोफेशनल लाइफ उनके पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर ना कर पाए. आनंद
और सोनम की शादी 8 मई
को मुंबई में सिख रीति रिवाजों से हुई और इस शादी का रिसेप्शन बांद्रा कुर्ला
कॉन्प्लेक्स में स्थित द लीला होटल में हुआ. जिसमें तमाम बॉलीवुड अभिनेता
अभिनेत्री अभिनेत्रियों ने शिरकत की यह शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में
गिरी जा रही है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
Post a Comment