तो इसलिए होती है लड़कियो की जींस में चैन, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप


लड़कियों और उनके ड्रेस के ऐसी बहुत साड़ी बातें हैं जिससे हम पूरी तरह से अनजान है जो की बहुत ही दिलचस्प होता है। लड़कियों और उनके पहनावे के बारे में कई सारी ऐसी चीज़ें हैं जो बहुत दिलचस्‍प हैं लेकिन अब तक इनसे हम अनजान हैं। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

आजकल की ड्रेस में जींस लड़कियों में सबसे ज्यादा पहने जाने वाला ड्रेस होता है। और आजकल सूट सलवार से ज्यादा लड़कियों को जींस पहनना ज्यादा आरामदायक लगता है। मगर जींस की बात करें तो लड़कों के जींस में आगे चैन देने का मतलब पूरी तरह से समझ में आता है, मगर लड़कियों के जींस में आगे चैन किसलिए होता है, उसका मतलब क्या है? आज हम आपको उसी दिलचस्प जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।  Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 


जींस में चेन

आप सब को तो पता होगा ही की लड़कों के जींस में आगे चैन मूत्र विसर्जन के लिए दिया होता है फिर लड़कियों के जींस में चैन देने की क्या जरूरत है, तो आज हम आपको बता दें की जो जींस ओरिजिनल डेनिम से बनाई जाती है वह बहुत ही कम लचीली होती है और चूँकि लड़कों के मुकाबले लड़कियों की कमर का साइज़ थोडा बड़ा होता है इसलिए लड़कियों की जींस में चैन दिया जाता है ताकि उन्हें इसे पहनने या उतारने में किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो।


0/Post a Comment/Comments