हमारे बॉलीवुड में इन
दिनों तो जैसे शादियों का सीजन चल रहा है। 8 मई को सोनम कपूर और
आनंद आहूजा की शादी, उसके
बाद नेहा धूपिया की शादी और फिर आई हिमेश रेशमिया की शादी की खबरें। शादियां तो
बॉलीवुड में हमेशा ही होती रहती है, लेकिन ऐसे बहुत कम
शादियां होती है, जो
पूरी जिंदगी टिक पाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा कुछ ऐसी अभिनेत्रियों
के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उन लोगों से
शादी की जो पहले ही और किसी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे। तो चलिए शुरू
करते हैं। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
1. करीना कपूर और सैफ अली खान
बॉलीवुड की सबसे
खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान की जोड़ी इन दिनों सबसे
मजबूत जोड़ियों में से एक माना जाता है। हालांकि शादी से पहले करीना और शाहिद कपूर
की लव अफेयर काफी चर्चा में थे। लेकिन बाद में करीना ने शादी की तलाकशुदा अभिनेता
सैफ अली खान के साथ।
2. विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर
यूटीवी मोशन के हेड
सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी है विद्या बालन। दोनों की शादी सन 2012
में
हुई थी, जब
सिद्धार्थ ने अपनी पहली दोनों बीवियों से तलाक ले लिया था। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
3. श्रीदेवी और बोनी कपूर
पूरे भारत में चांदनी
के नाम से फेमस श्रीदेवी पहले से शादीशुदा फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर के साथ शादी
के बंधन में बंध गई थी। बोनी कपूर ने सन 1983 में पहली शादी की थी।
उनकी पहली शादी से एक बेटा और एक बेटी भी है और दूसरी शादी से दो बेटियां हैं।
4. शिल्पा शेट्टी और राज
कुंद्रा
बॉलीवुड के सबसे फिट
गर्ल शिल्पा शेट्टी भी हमारे इस लिस्ट में शामिल है उन्होंने मशहूर बिजनेसमैन राज
कुंद्रा को अपना जीवनसाथी बनाया था और राज की शिल्पा के साथ यह दूसरी शादी थी। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
5. रवीना टंडन और अनिल थंडानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और
अभिनेता अक्षय कुमार की प्रेम कहानी एक जमाने में सबसे ज्यादा सुर्खियों में थी, लेकिन उनकी यह
प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई। इसके बाद रवीना की जिंदगी में शादीशुदा फिल्म
डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थंडानी आ गए और उन्होंने रवीना के साथ शादी करने से पहले अपनी
पहली बीवी को तलाक दे दिया। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
Post a Comment