बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के साथ थे 308 लड़कियों के साथ संबंध नाम जान कर चौंक जाएंगे आप



बॉलीवुड अभिनेताओं में से अक्सर अभिनेता सिर्फ एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो 308 लड़कियों के साथ संबंध में रह चुके हैं। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

इनका नाम संजय दत्त है। संजय दत्त बॉलीवुड के महान एक्टर्स में से एक हैं इन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल ही में उनकी बायोपिक 'संजू' का टीजर रिलीज हो चुका है। जिसमें संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड्स के बारे में बताया गया है। आज हम आपको 308 में से कुछ लड़कियों के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ संजय दत्त का अफेयर रहा है।

माधुरी दीक्षित: साजन फ़िल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने एक साथ काम किया था। इसी दौरान इनका प्यार परवान चढ़ा था। लेकिन संजय दत्त के जेल जाने से इन दोनों में दूरी हो गई थी। 


टीना मुनीम: टीना मुनीम ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 'रोकी' फ़िल्म से की थी। इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान संजय और टीना एक दूसरे के करीब आ गए थे। टीना मुनीम के अलावा संजय दत्त की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में रिया पिल्लई, लिसा रे जैसे नाम शामिल हैं। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 



मान्यता दत्त: 2006 में संजय दत्त और मान्यता दत्त एक दूसरे से मिले थे। और 2 साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे। उसके बाद इन दोनों ने 2008 में शादी कर ली। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश  



इस समय मान्यता दत्त संजय दत्त की पत्नी हैं और एक दूसरे के साथ एक अच्छा जीवन बिता रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments