आप सभी को पता ही होगा कि Xiaomi एक
बेहद ही प्रसिद्ध कंपनी है। Xiaomi ने कई सारे दमदार और शानदार स्मार्टफोन
लॉन्च किए है, जिसमें से एक बेहद ही शानदार स्मार्टफोन है जिसका नाम Redmi नोट 4 है।
इस फोन में बेहद अच्छे फीचर्स मौजूद है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
इस फोन के सबसे खास फीचर्स की बात करें
तो इसमें 4100mAh का दमदार बैटरी दिया गया है। इस फोन में दो वेरिएंट उपलब्ध है
पहला वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है और दूसरा
वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है।
इस फोन के डिस्पले की बात करें तो
इसमें 5.5 इंच का फूल एचडी डिस्पले दिया गया है। इस फोन के कैमरे की बात
करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल
का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में snapdragon 625 का
प्रोसेसर दिया गया है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
अब बात करते हैं इस फोन के कीमत कि, अभी
चल रहे फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर में आपको यह स्मार्टफोन मात्र 1,999 रुपए
में मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹11,999 है, अगर
आप अपना पुराना फोन इसके साथ एक्सचेंज करते हैं तो आपको 10,000 तक की
छूट मिल सकती है।
Post a Comment