लॉन्च हुआ MI A2, कीमत बेहद कम


अगर आप शाओमी का स्मार्टफोन प्रयोग करते हैं और उसको अपग्रेड करना चाहते हैं, तो शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे Xiaomi का सबसे अच्छा स्मार्टफोन माना जा रहा है, इसमें आपको काफी बड़ी डिस्प्ले और साथ में एक अच्छी रैम मिलेगी। इस नए डिवाइस का नाम Mi A2 दिया गया है। कीमत और फीचर्स नीचे विस्तार से पढ़िए। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

इस स्मार्टफोन मे 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, इस फोन में Snapdragon 660 प्रोसेसर मिलेगा जो उसे बहुत तेज़ बनाता है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए इस में 20MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, रियर 12MP + 20MP कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है, जिससे आप बहुत अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं।

इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 3010mAh पावर की बैटरी दी गई है, जिससे आप इसको 3 दिन तक आराम से यूज कर सकते हैं। यह फोन दो वेरिएंट में आता है, पहला 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ तो वही दूसरा 4/6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलगा। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

अब बात करते हैं इस फोन के कीमत कि, यह फोन 16,000 रूपए में कुछ ही दिनों में ऑनलाइन मिल जाएगा। आपको अगर अच्छा लगा हो इस फोन की कीमत और फीचर्स तो नीचे कमेंट करके बताइए।

0/Post a Comment/Comments