बिपाशा बासु की राह पर चली ये हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस


सुष्मिता सेन, मलाईका अरोड़ा और बिपाशा बसु के बाद अगर आपको चांदनी सिंह का वर्कआउट वीडियो भी नजर आ जाये तो आश्चर्य मत किजियेगा। यूट्यूब की मानी जाने वाली चांदनी सिंह इन दिनों अपने फिटनेस पर अच्छा खासा ध्यान दे रही हैं। फिट बॉडी रखने और खुद को तंद्रुस्त रखने के लिये चांदनी सिंह शुरु से ही खूब मेहनत करती हैं। वे रोजाना जिम जाती हैं और घंटो मेहनत करती हैं। चांदनी सिंह की इच्छा है कि उनका भी वर्क आउट वीडियो लोगों के सामने आये। हालांकि चांदनी साफ कहती हैं अभी थोड़ा टाईम लगेगा लेकिन मेरा भी वर्क आउट विडियो जरुर लोगों के सामने आयेगा।

चांदनी सिंह की इच्छा है कि उन्हे शानदार अभिनय के साथ साथ फिटनेस के लिये भी जाना जाए। आपको बता दें कि उनके भोजपुरी एलबम जारी होते ही फैन्स की भीड़ लग जाती है यूट्यूब पर देखने के लिये। एक दिन में दस लाख लोग चांदनी के अलबम को देखते हैं और पसंद भी खूब करते हैं। डोली में गोली मारदेब, चोंए चोंए के बाद चांदनी सिंह का नया एलबम खोद देव ढोढ़ी पिचकारी से भी सफलता का नया इतिहास रच रहा है।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली चांदनी सिंह  निर्माता निर्देशक अरविन्द चौबे की फिल्म मैं नागिन तू सपेरा में अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट नायिका भी हैं। इस फिल्म को लेकर चांदनी काफी उत्साहित हैं।  यह पूछे जाने पर कि भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्रियां अपने फिटनेश को लेकर सजग नहीं रहती हैं आप काफी स्लीम हैं क्या कहेंगी फिटनेस मंत्रा पर? चांदनी सिंह कहती है।  जब पहला अलबम कर रही थी डोली में गोली मार देब तो काफी मोटी थी । मेरे हिसाब से 75 किलो तक मेरा वजन पहुंच गया था मगर धीरे धीरे जब मेरी दोस्तों ने सर्पोट किया और उत्साह बढ़ाया तो मैने बॉडी मेंटेन करना शुरु कर दिया। तीन महीने में मैने अपना वजन कम किया और उसके बाद चोंए चोंए अलबम किया तो मेरा वजन काफी कम हो गया था। अब तो रेगुलर फिटनेस पर ध्यान देती हूं।

0/Post a Comment/Comments