सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने सात समंदर पार गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल


सैफ अली खान और अमृता सिंह की 24 वर्षीय बेटी सारा अली खान पिछली रात बनीं टॉप डिज़ाइनर संदीप खोसलाकी भांजी की शादी के कॉकटेलफंक्शन का हिस्सा. इस ख़ुशी के मौके पर केवल सारा अली खान ही नहीं बल्कि करण जोहर, सोनम कपूर, श्वेता नंदा, जया बच्चन भी आये नज़र. सारा ने फंक्शन पर सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गयीगाने पर जबरदस्त ठुमके भी लगाए। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

सफ़ेद चमकीली साड़ी पहने हुए सारा नाचतीं हुईं बहुत प्यारी लग रही थीं. वह इस साल रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बामें करेंगी अपना बॉलीवुड डेब्यू. इसके अलावा अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथजिसमे वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आएँगी अगले साल तक की जायेगी रिलीज़। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश  


0/Post a Comment/Comments