सचिन श्रीवास्तव ने की रामकृष्ण बजरंगी की शूटिंग पूरी


भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दिनों अभिनेता सचिन श्रीवास्तव की खुब चर्चा है। सचिन अपने अभिनय से बरबस की लोगों का ध्यान  खींचते हैं।  भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ योद्धा अर्जुन पंडित ने उन्हे रातोंरात चर्चा में ला दिया। जगदीश शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सचिन श्रीवास्तव  पवन सिंह के बड़े भाई की भुमिका में थे। वाराणसी के रहने वाले सचिन श्रीवास्तव को वनटेक आर्टिस्ट माना जाता है। अपने कैरियर की शुरुआत उन्होने थियेटर से किया। सौ से ज्यादा थियेटर करने के बाद सचिनश्रीवास्तव टेलीविजन की तरफ भी मुड़े और कई टेलीफिल्में किया। मन लगा भोजपुरी फिल्मों की ओर तो दबंग मोर बालमा, बेटवा बाहुबली, हमार बिटिया रानी जैसी चर्चित फिल्में किया। उर्मिला मार्तोडकर की मुख्य भुमिका वाली हिन्दी फिल्म बनारस में भी वे नजर आये। साथ ही हिन्दी फिल्म रामनगर यूपी 65 में भी अभिनय किया। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

इन दिनों सचिन इश्तियाक शेख बंटी निर्देशित इला पांडे की फिल्म रामकृष्ण बजरंगी में भ्रष्ट पुलिस वाले की दमदार भुमिका निभा रहे हैं जिसमें प्रिंस सिंह राजपूत, राकेश मिश्रा और रितेश पांडे सहित संजय पांडे की मुख्य भुमिका है। इस फिल्म की शुटिंग खत्म हो गयी है और सचिन इन दिनों वाराणसी में अभिनेता संजय पांडे के साथ फिल्म महिमा छठी मईया के की शुटिंग में व्यस्त हैं। सचिन  श्रीवास्तव कहते हैं अभिनय तो जिन्दगी जीने का तरीका है। मैं आभारी हूं कि मुझे भोजपुरी सिनेमा के नामी निर्देशकों और कलाकारों से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।  Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

0/Post a Comment/Comments