सलमान खान इस समय काफी ज्यादा
सुर्खियों में हैं क्योंकि हाल ही में काला हिरण शिकार के मामले में सजा सुनाई गई
है। वहीं जून के महीने में ईद के अवसर पर उनकी रेस 3 फिल्म रिलीज होने वाली है जिसमें अनिल
कपूर बॉबी देओल डेज़ी शाह और जैकलीन फर्नांडिस जैसी अभिनेत्रियां नजर आने वाली
हैं। वहीं अगले वर्ष यानी 2019 में सलमान खान भारत फिल्म भी लेकर आएंगे जो उनके जीवन की सबसे
बड़ी फिल्मों में से एक होगी।
यह बात तो आप भी जानते हैं कि भारत
फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं और इस फिल्म में सलमान खान के साथ
प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं तो यह फिल्म बेहद खास होने वाली है सलमान खान के
लिहाज से भी और बॉक्स ऑफिस के लिहाज से भी क्योंकि यह फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड भी
आसानी से ध्वस्त कर सकती है। फिल्म में सुनील ग्रोवर की भी एंट्री हो गई
हैं।
वहीं ट्विटर पर अली अब्बास जफर ने एक
ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कुछ लाइन लिखीं, "वक्त कोई भी हो लेकिन सही सही होता है
गलत गलत होता है.. और जो बेखौफ सही के साथ खड़ा रहे वही जिंदा होता है।" वैसे
तो यह लाइन आपको कुछ साधारण सी लग रही होंगी लेकिन कहा जा रहा हैं की यह डायलॉग
भारत फिल्म का है और उसी की कहानी से प्रेरित है।
Post a Comment