बॉलीवुड सेलिब्रिटी की अफेयर की खबरे
हमेशा से टॉकिंग पॉइंट रही है इनके इश्क के चर्चे मिडिया की भी हेड लाइंस में में
शुमार होती है। आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने
एक नहीं, दो नहीं, तीन एक्ट्रेस से
इश्क़ लड़ाया लेकिन एक बार भी उनका प्यार सफल नहीं हो पाया है और प्रेम में हर बार
उनको धोखामिला है, आइए जानते है कौन है वह और उनकी पूरी जानकारी। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
हम बात कर रहे
है बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बारे में जिन्होंने ऐश्वर्या रॉय, कैटरीना कैफ, और संगीता
बिजलानी जैसी एक्ट्रेस से प्यार किया लेकिन सभी उनको छोड़ कर चली गई और वह आज भी
अकेले ही है।
ऐश्वर्या रॉय
फिल्म हम दिल दे चुके सनम से इन
दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी फिल्म में उनकी केमेस्ट्री भी अच्छी लगी थी
किन्तु सलमान के द्वारा ऐश्वर्या के साथ मारपीट और गलत हरकतों के कारण उनका रिश्ता
जल्दी ही टूट गया, एक
दिन तो उन्होंने ऐश्वर्या के घर जाकर हंगामा भी किया। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
कैटरीना कैफ
अपनी पहली फिल्म के फ्लॉप होने के
बाद सलमान ने उनकी मदद की और फिल्म मैने प्यार क्यों किया में साथ काम किया। सलमान
कैटरीना के प्रति बहुत सीरियस थे, किन्तु
कैटरीना उनके बजाय रणबीर कपूर को अपना दिल दी बैठी और सलमान से उनका ब्रेकअप हो
गया। हालांकि बाद में कैटरीना का रणबीर से भी ब्रेकअप हो गया। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
संगीता बिजलानी
संगीता अपने ज़माने की टॉप ब्यूटी रह
चुकी है और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थी, उनकी गिनती उस समय सफल एक्ट्रेस में
होती थी सलमान के साथ उनका अफेयर काफी समय तक रहा लेकिन सलमान उस समय एक साधारण
स्टार ही थे, बाद में संगीता ने अजरुद्दीन से शादी कर ली थी। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
Post a Comment