आप लोगों हमेशा इस बात से शिकायत रहती होगी की महंगे से
महंगे परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसकी खुश्बू ज्यादा समय तक नही टिकती है
और कभी-कभी खुश्बू आती ही नही तो चलिए हम आज आपको बताते हैं की शरीर के कौन से
हिस्से पर परफ्यूम लगाने से खुशबू ज्यादा देर तक बनी रहती है।
1. दोस्तों नाभि वह स्थान है जो कि शरीर का काफी गर्म भाग होता है और
यहां से पसीना अक्सर आता रहता है। इसलिए यदि नाभि के अंदर थोड़ी सी परफ्यूम लगा
लें तो खुशबू ज्यादा देर तक फैलती है और काफी देर तक रहती है।
2. बाल भी हमारे शरीर का एक हिस्सा है जो कि खुशबू को दूर तक फैलाने
का अच्छा स्रोत है। इसलिए बालों में भी थोड़ी सी परफ्यूम लगा कर इसे काफी देर तक
बनाये रखे जा सकते हैं।
3. कान भी खुशबू को दूर तक फैलाने के अच्छे स्रोत हैं। इसलिए हो सके
तो कान के पीछे थोड़ा सा परफ्यूम जरूर डालें।
Post a Comment