जानिए टेलीनॉर के 8 रुपए वाले प्लान में क्या है खास !



जैसा कि आप जानते हैं कि टेलीनॉर जियो को टक्कर देने के लिए अपने सस्ते प्लान भारतीय बाजार में उतारती रहती है ऐसे में टेलीनॉर के नए प्लान लोगों द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं आज हम टेलीनॉर के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बात करने वाले हैं दोस्तों टेलीनॉर 8  रुपए में अपना नया प्लान भारतीय बाजार में उतारा था आइए जानते हैं क्या खास है टेलीनॉर इस वाले प्लान में। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

टेलीनॉर के इस 8 रुपए वाले प्लान के तहत आपको अपने टेलीनॉर की सिम में ₹8 का रिचार्ज कराना होगा। जिसके बाद कंपनी आपको All Local + STD Calls @25p/min का फायदा देगी टेलीनॉर का यह प्लान अब तक का सबसे सस्ता प्लान है जिसमें आपको ऐसी सुविधा दी जा रही है हम आपको बता दें कि इससे पहले टेलीनॉर ने अपना 8 वाला प्लान भारतीय बाजार में पेश किया था जो लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था उसी को देखते हुए टेलीनॉर ने हाल ही में प्लान भारतीय बाजार में उतारा है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

अगर टेलीनॉर के इस प्लान की वैधता की बात की जाए तो टेलीनॉर का यह प्लान भारतीय बाजार में 3 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध है यानी आप ₹5 वाले प्लान में मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ पूरे 3 दिन तक उठा सकते हैं।


0/Post a Comment/Comments