अक्सर ज्यादा गर्म चाय पी लेने से, किसी का झूठा खाने से या ठंडा
गर्म होने के कारण भी मुंह में छाले पर जाते है । जूठा खाने से तब ही किसी को छाले
होते है जब दुसरे व्यक्ति के लार में इंफेक्शन हो। इस छाले की वजह से उन्हें भोजन
करनबे में काफी परेशानी होती है। कई बार यह छाले काफी बड़े हो जाते
है जो एक बड़ी समस्या बन जाती है। इसलिए इसका समय रहते इलाज करना
बेहद जरुरी होता है।
मुंह के छाले ठीक करने के
उपाय:-
अमरुद का पत्ता
मुंह के छाले ठीक करने
का सबसे आसान उपायत अमरुद का पत्ता होता । इसमें मौजूद तत्व मुंह
के छाले को जल्दी ठीक कर देते है । अमरुद के 2 ताजे पत्ते में हल्का
कत्था लगाकर चबाने से मुंह के छाले से तुरंत आराम मिल जाएगा ।
घी
घी भी छालो को ठीक करने
का एक उत्तम उपाय है । रात
को सोते समय छालो पर घी लगाकर सोने से छालो से काफो आराम मिलता है ।
धनिया पत्ता
धनिया के पत्ते का रस छालो पर दिन में 2 से 3 बार लगाने से
काफी आराम मिलता है ।
Post a Comment