सलमान खान ने शेयर किया रेस 3 का नया पोस्टर, उड़ा देगा आपके होश


सलमान खान ने रेस 3 का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर मे सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी एक एक्शन अवतार मे नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर रेस 3 का ये नया पोस्टर बहुत ही पसंद आ रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुये सलमान खान ने ये भी बताया कि लद्दाख मे इसी फिल्म के अल्लाह दुहाई है गाने की शूटिंग चल रही है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

फिल्म के निर्माता रामेश तौरानी ने पहले ही ये बता चुको है कि फिल्म का ट्रेलर 5 मई को रिलीज किया जायेगा। हलांकि फिल्म के ट्रेलर का हर कोई बेशब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म मे बॉबी देओल, डेजी शाह, अनिल कपूर और साकिब सलीम भी नजर आने वाले है। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर है। हलांकि इस फिल्म के सभी गाने का कोरियोग्राफ भी रेमो डिसूजा ने ही किया है। जहाँ इस फिल्म के पहले दो पार्ट मे सैफ अली खान नजर आये थे। वही फिल्म के तीसरे पार्ट मे सलमान खान का धमाका होने वाला है और ये फिल्म ईद पर 15 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश 

0/Post a Comment/Comments