अभिनेता अनुपम खेर भारत भर ही नहीं बल्कि विश्व
में प्रसिद्ध अभिनेता है। वे अपने जन्मदिन पर अमेरिकन सीरीज की तैयारी में व्यस्त
है। यह जन्मदिन उनके लिए और खास बनाया रोबर्ट दी नीरो (हॉलीवुड सुपरस्टार) और
डेविड ओ रसेल (अमेरिकन फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, और निर्माता)
ने।
जब इन दोनों को पता चला की अनुपम इन दिनों अपने काम से न्यूयॉर्क में है तो
दोनों ने मिलकर अनुपम के लिए जन्मदिन सप्राइज़ दिया। दोनों ने अनुपम खेर को रिचर्ड
बेरेनहोल्ट की न्यू न्यूयोर्क, ओबामा: अन इंटिमेट पोर्ट्रेट और ऑल्टमन
नामक किताबें गिफ्ट की।
इतना ही नहीं डेविड ओ रसेल और रोबर्ट दी नीरो
और उनकी पत्नी ग्रेस ने अनुपम खेर को न्यूयॉर्क के शानदार होटल ग्रीनविच में
इनवाइट कर एक स्पेशल केक कट कर अनुपम खेर का जन्मदिन बहुत ही गर्मजोशी मनाया गया।
अनुपम को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था की इस प्रकार उनका जन्मदिन मनाया
जायेगा। यह जन्मदिन सही मायनो में अनुपम के लिए यादगार रहा।
हॉलीवुड सुपरस्टार
रोबर्ट दी नीरो और निर्देशक डेविड ओ रसेल के साथ 2012 में हॉलीवुड फिल्म सिल्वर
लीनिंग्स में काम किया था। तब से उनका जो बॉन्ड बना है वह अबतक है।
Post a Comment