परिणीति चोपड़ा ने आखिर ना ना करते हुए जिस्म की मालिश करवा ही ली


परिणीति चोपड़ा पिछले दिनों दो फिल्मों की लगातार शूटिंग में इस कदर मशरूफ हो गई कि उन्हें फुर्सत के दो पल मुहैया नहीं हो सकी, नतीजा वही हुआ जो होना था, लंबे-लंबे शूटिंग शेड्यूल और ऐसे ऐसे गीत तथा धमाल फन वाले दृश्य, जिसमें भरपूर ऊर्जा की जरूरत होती है को करते-करते वे थक के चूर हो गई, उस पर दिन के समय की चिलचिलाती धूप और रात को हाड़ कंपाने वाली ठंड में लगातार डांस करते-करते परिणीति की तबीयत पर असर होने लगा था। तब उनके को-स्टार अर्जुन कपूर ने परिणीति को राय दी कि वह अपने शरीर का झक्कास सा एक मसाज करवा ले। पहले तो वे राजी नहीं हुई क्योंकि उन्हें किसी और से मसाज करवाना बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन आखिर अपनी थकावट के कारण उन्हें अर्जुन की बात माननी ही पड़ी और उन्होंने अच्छी खासी मसाज करवा ली। परिणीति ने बताया, "मुझे किसी से मसाज करवाना कभी पसंद नहीं रहा, लेकिन इस बार लगातार, बिना रेस्ट किए, बेहद गतिशील डांस वाले दृश्य करते हुए मैं वाकई थक गई थी और मुझे मसाज करवाना पड़ा ताकि सारे मसल्स खुल सके और मुझे रिलैक्स महसूस हो। मुझे सचमुच मसाज करवा कर बहुत अच्छा लगा। मेरा बदन टूट रहा था। मैंने अब तक के जीवन में सिर्फ तीन बार मसाज लिया है।"तो देखा ना? अर्जुन की बात मानकर परिणीति को कितना अच्छा लगा।

0/Post a Comment/Comments