आजकल इन्टरनेट
पर कई फिटनेस मॉडल्स की फोटोज वायरल हो रही है. अब इस सूचि में एक और नाम जुड़ गया है, और वो है जेनेसिस मिया लोपेज का. लोग इन्हे मिस
जीनी के नाम से भी जानते है. ये ब्राज़ीलियाई-जापानी मॉडल इन दिनों इन्टरनेट पर
अपनी हॉट तस्वीरों से काफी वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया
पर इस मॉडल की फिटनेस और खूबसूरती दोनों ही बेहद लोकप्रिय होती जा रही है, आलम ये है कि इस मॉडल की फोटो देखते ही लोग उसे
शेयर कर रहे हैं।
लोकप्रियता के
मामले में इस मॉडल ने कई बड़ी-बड़ी मॉडल को भी पीछे छोड़ दिया है. देखिये इनकी कुछ
तस्वीरें जो आजकल काफी वायरल हो रही है।
इन मोहतरमा के
सोशल मीडिया अकाउंट पर 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है. और आपको ये जानकर और भी
हैरानी होगी कि इस हॉट हसीना को इंस्टाग्राम ज्वाइन किये हुए केवल 35 हफ्ते ही हुए
है।
ये फिटनेस मॉडल अपनी तस्वीरों की मदद से लोगो को फिटनेस गोल्स दे रही है. साथ ही लोग भी मिस जीनी की इन
तस्वीरों को ख़ासा पसंद कर रहे है।
Post a Comment