हॉलीवुड के एक्टर डायरेक्टर जॉर्ज क्लूनी ब्रिदिश वेज्ञानिकों के हिसाब से दुनिया के सबसे हैंडसम स्टार्स है जी हां ब्रिटिश वैज्ञानिक ने यह दावा हजारों साल पुराने खूबसूरती मापने के पैमाने ‘ग्रीक गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी’ फाई के आधार पर किया है। गोल्डन रेशियो गणितीय समीकरण है, जिसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति की खूबसूरती मापने के लिए ग्रीक के लोग हजारों साल पहले किया करते थे। इसमें फाई (1.618) सबसे प्रमुख सूत्र है। चेहरा या शरीर का जो हिस्सा फाई (1.618) के जितना करीब होता है, वह उतना खूबसूरत होता है। लियोनार्दो द विंसी ने इसका इस्तेमाल अपने मशहूर चित्र विट्रूवियन मैन में परफेक्ट मानव शरीर बताने के लिए किया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्रैडली कूपर और तीसरे पर ब्रैड पिट हैं। चौथे नंबर पर सिंगर हैरी स्टाइल्स की आंखें और ठोड़ी (चिन) सबसे खूबसूरत है। जबकि पांचवें नंबर पर मौजूद फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम के चेहरे का शेप सबसे अच्छा है।
Post a Comment