अपनी नवीनतम फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' द्वारा देश की स्वछता अभियान मिशन को ज्यादा जोरदार ढंग से प्रमोट करने के इरादे से अक्षय ने लंदन से लौटते ही शहर के क्लीनअप मार्शल तथा स्वच्छता कर्मचारियों को इकट्ठा करके, उनसे मुलाकात करने का मन बना लिया था तथा अब वे मुंबई को स्वच्छ रखने के परिश्रम के लिए उन्हें सम्मानित भी कर रहे हैं। प्रत्येक वार्ड के एक प्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। अक्षय अपनी टीम तथा बीएमसी ऑफिशियल के साथ मिलकर सबको यह सीख दे रहे हैं कि कचरा को नाले में ना बहा कर उसको कैसे मैनेज करना चाहिए। पिछले दिनों अक्षय ने' लॉर्ड क्रिकेट ग्राउंड' लंदन में वुमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल' अटेंड करके, भारतीय वूमन खिलाड़ियों को चीयर-अप किया था, हालांकि वुमेन्स टीम को कप हासिल नहीं हुआ लेकिन अक्षय ने इस दौरान एक आईडिया सुझाया कि क्यों ना इंडियन मेन तथा वूमन क्रिकेटर एक ही टीम में एकजुट होकर क्रिकेट खेलें, जैसे टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में होता है। "अगर ऐसा हो जाए तो यह सबसे बड़ा सेट अप कहलाएगा", कहां अक्षय ने अपने फोन पर विंबलडन मैच देखते हुए।
Post a Comment