बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस मोनलिसा की फिल्म आगामी भोजपुरी फिल्म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ के ट्रेलर रिलीज हो गया है। रिलीज हुए इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त ‘रिस्पांस’मिल रहा है। म्यूजिक कंपनी वेब द्वारा जारी इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक2,20,217 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म में मोनालिसा के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री के फिटनेस आइकन और मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, नमित तिवारी, अजय कुमार के साथ शिविका दीवान, तेजल चौधरी, तनुश्री, मनोज टाइगर,प्रकाश जैस, सी.पी. भट्ट, सीमा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
Post a Comment