जस्टिन बीबर के इस दोस्त से चल रहा उर्वशी रौतेला का अफेयर

हाल ही में यह खबर लगी थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, जल्दी ही इंटरनेशनली रिनाउन्ड अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, रैपर, सिंगर, सॉन्ग राइटर, 'मायजोर अली' (ब्रांडन ग्रीन) के साथ एक सिंगल तथा एक म्यूजिक वीडियो के लिए टीम अप करने वाली है। अब खबर यह लगी है कि दोनों एक दूसरे में बहुत दिलचस्पी लेने लगे हैं और करीब आते जा रहे हैं। काफी समय से, यह ग्रैमी अवार्ड नॉमिनी, (जो जस्टिन बीबर के जिगरी दोस्त भी हैं) उर्वशी से संपर्क बनाए हुए हैं और आज जब उर्वशी लंदन में है तो अक्सर साथ साथ दिखाई देते हैं।
 
खबरों के अनुसार मायजोर अली, उर्वशी पर तरह तरह के गिफ्ट लूटा रहे हैं। उर्वशी पर मर मिटने वाला यह शख्स, एक साथ उर्वशी के साथ योगा भी करते देखे गए हैं। दोनों के इस करीबी को देखने वाले फुसफुसा रहे हैं कि क्या दोनों के बीच कुछ पनप रहा है।

0/Post a Comment/Comments