हर बार, अपने फिल्म कैरेक्टर्स में, तरह-तरह के नए लुक्स द्वारा, दर्शकों को हैरान करने वाले रणवीर सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम में अपना एक और नया लुक शेअर किया, जिसमें वे दाढ़ी बढ़ाए, मोटे तोन्द में नजर आ रहे हैं, इसमें वे किसी अमेरिकन सिटकॉम के कैरेक्टर जैसे नजर आ रहे हैं। रणवीर ने फिलहाल यह जाहिर नहीं किया कि यह लुक वे किसी विज्ञापन फिल्म के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं या किसी फीचर फिल्म के लिए। लेकिन उन्होंने इस लुक को क्रिएट करने वाले सुप्रसिद्ध नेशनल अवार्ड विजेता प्रीति शील सिंह तथा मार्क का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने बाजीराव और पद्मावती के लिए भी रणवीर का पूरा मेकअप और गेट-अप को डिजाइन किया।
Post a Comment