निर्माण के पूर्व से ही चर्चा में रही फिल्म काशी अमरनाथ की रिलीज की तारीख घोषित कर दी गई है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि इस साल दशहरा पर 18 अक्टूबर को फ़िल्म एक साथ सम्पूर्ण भारत मे रिलीज कर दी जाएगी । उन्होंने बताया कि काशी अमरनाथ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तीब्र गति से चल रहा है और आगामी 30 जुलाई को लंदन में आयोजित भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में फ़िल्म का फर्स्ट लुक और टीजर को लांच किया जाएगा ।
काशी अमरनाथ में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे , नवोदित सपना गिल, सुशील सिंह , गौरी शंकर, अनूप अरोरा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा, आदि मुख्य भूमिका में हैं । काशी अमरनाथ का निर्माण पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज़ क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रियंका चोपड़ा , डॉ मधु चोपड़ा व नेहा शांडिल्य के द्वारा किया जा रहा है । फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , को प्रोड्यूसर हैं डॉ नीला अखौरी, प्रोडक्शन हेड हैं मनोहर रवीन्द्रन, कार्यकारी निर्माता हैं महेश उपाध्याय व प्रचारक हैं उदय भगत ।
Post a Comment