कुछ समय से शाहिद के फैंस परेशान हैं। क्यों? क्योंकि उन्हें हाल में, शाहिद की कोई फिल्म देखने को मिल ही नहीं रही है। मिलेगी भी कैसे? शाहिद ने 'पद्मावती' के बाद कोई फिल्म साइन ही नहीं की है। जब उन तक,उनके फैंस की शिकायत पहुंचाई गई तो मुस्कुराते हुए वे बोले, "मेरे फैन्स को मेरी फिल्मों का इंतजार है, मैं जानता हूं और मैं भी उन्हें ऐसी फिल्में पेश करना चाहता हूं जो मनोरंजन से भरपूर हो। बस थोड़ा इंतजार और- - - ।"जब उनसे पूछा गया कि आज, जब कई नामचीन नायकों की, एक के बाद एक, कई फिल्में रिलीज होती जा रही है, ऐसे में उनकी फिल्मों के रिलीज में आने वाली गैप से उन्हें कोई परेशानी नहीं है? तो यह सुनकर वे बोले, "परेशानी की क्या बात है, परेशानी की बात तो तब होती अगर मैं फालतू फिल्में कर रहा होता। अच्छी फिल्मों के लिए थोड़ा सब्र रखना ठीक है। मैं ऐसी फिल्में करना चाहता हूं जिसमे कहानी, मेरा रोल और फिल्ममेकर बेहतरीन हो।" जब उनसे कहा गया कि अपने फैन्स को अपनी आने वाली फिल्म 'पद्मावती' की कुछ झलकियां बता दें तो शरारत से दोनों आंखें मींचकर शाहिद ने कहा, 'थोड़ा इंतजार और- -। अभी कुछ नहीं बताऊंगा। बस इतना समझ लीजिए कि वह फिल्म दर्शनीय-मनोरंजन से भरपूर अनुभव होगा।" पता चला है कि शाहिद के परफॉर्मेंस से संजय लीला भंसाली इतने खुश हुए कि उन्होंने उन्हें अपनी अगली नई हल्की फुल्की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ट्यूसडेज़ एंड फ्राइडेज़ के लिए चुन लिया है।-इस बात की पुष्टि करनी चाही तो फिर से शाहिद ने गोल-मोल उत्तर देते हुए कहा, "फिलहाल 'पद्मावती' में इतना व्यस्त हूँ कि कोई और फिल्म मैंने साइन किया ही नहीं। ऐसा कुछ होगा तो ऑफिशियली घोषित की जाएगी।"
Post a Comment