हाल ही में आलिया भट्ट ने जीव जंतुओं के प्रति अपना धर्म का पालन, 'को-एक्जि़स्ट' द्वारा, मदर्स डे के दिन, एक समुद्री कछुए को बचा कर वापस समुद्र तक पहुंचाने के साथ किया था। अब फिर से आलिया इस दिशा में आगे बढ़ते हुए, आवारा सड़क के कुत्ते, बिल्लियों की रक्षा के मुहिम में जुट गई है। बचपन से ही आलिया, ज़ख्मी जानवरों और पक्षियों को बचाकर, उसे पाल पोस कर वापस प्रकृति में मुक्त करने का काम करती रही है।
Post a Comment