लूटेरे से दिल लूटने आ रही है पूनम

भोजपुरी फिल्मों की मॉडल एक्ट्रेस पूनम दूबे जल्द रिलीज होने जा रही अपनी फ़िल्म लूटेरे से अपने चहेते दर्शकों का दिल लूटने आ रही है। हाल ही में लूटेरे के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं जिनमे पूनम यश कुमार के साथ मोटर बाइक पर रोमांटिक मुद्रा में नज़र आ रही है। पूनम के इस ग्लैमरस रूप की काफी चर्चा भी हो रही है। हालांकि पूनम बताती है कि यह एक ड्रीम सॉन्ग का दृश्य है जबकि पहली बार उन्होंने किसी फिल्म में एक आम घरेलू लड़की की भूमिका की है वह भी साधारण मेकअप के। पूनम ने बताया की मिथिला टॉकीज के बैनर तले बनी लूटेरे के निर्देशक हैं राजू। लूटेरे की सफलता को लेकर आशान्वित पूनम बताती है कि इस फ़िल्म में उनका रूप उनकी निजी जिंदगी से मेल खाता है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया की रानी कही जाने वाली पूनम की एक और फ़िल्म रंगीला भी प्रदर्शन के लिए तैयार है इस फ़िल्म के ट्रेलर में उनका ग्लैमरस अवतार पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है। बहरहाल, पूनम दुबे के दीवानों के लिए यह दोनों ही फिल्में जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है।  

0/Post a Comment/Comments