करीना कपूर खान जल्द ही, अपनी अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ पर काम करना शुरू करनेवाली हैं। अपनी इस फिल्म के लिए करीना इन दिनों रोज जिम जाने के साथ ही अपने किरदार पर भी काम कर रहीं हैं। करीना हर साल अपने परिवार के साथवार्षिक छुट्टियों पर जाती हैं। इस बार वह इन छुट्टियों के दौरान भी अपने फिल्म पर काम करनेवाली हैं।
इसलिए अपने हेक्टिक शूटिंग शेड्यूल पर जाने से पहले करीना ने अपनी पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए स्विटजरलैंड जाने का फैसला किया। अपनी छुट्टियाँ के दौरान करीना अपने परिवार के साछ रॉयल गस्ताद पैलेस में दो हफ्तें रहेंगीं। सैफ और करीना पिछले पांच सालों से हर साल गस्ताद जातें हैं।
जेट-सेटिंग के लिए रॉयल गस्ताद पैलेस काफी लोकप्रिय हैं। शहर के उपरी इलाकों में रहें इस पैलेस को हॉलीवुड सेलेब्रिटी और दुनिया के बडे बिजनेस टायकुन्स व्दारा पसंद किया जाता हैं। सूत्रों के अनुसार, हर साल अगस्त में होनेवाले गस्ताद प्रोमेनेड पार्टी में हर साल की तरह इस साल भी सैफ करीना जायेंगें।
Post a Comment