जी नहीं, सनी लियोन ने मां बनने के लिए 9 महीने की शारीरिक जद्दोजहद नहीं
सहन की बल्कि लातूर महाराष्ट्र के एक अनाथालय से 21 महीने की एक प्यारी घुंघराले बालों
वाली सांवली सलोनी बच्चे को गोद ले लिया, जिसमें सनी के नेक और हैंडसम पति
डेनियल वेबर की भी सहमति थी। सनी ने बताया कि यह एडॉप्शन प्रोसेस कोई जल्दबाजी में
नहीं लिया जा सकता है। दो वर्ष पहले जब वे किसी सामाजिक कार्य के तहत एक अनाथालय
में गए थे तो वहां के लोगों को इतना अच्छा काम करते देख उनके मन में भी कोई नेक
काम करने की इच्छा पैदा हुई । सनी का मन तो हुआ कि सारे बच्चों की मदद की जाए
लेकिन ऐसा संभव नहीं था, तो
उन्होंने एक वक्त में एक मदद के इरादे से एक बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। आखिर,दो वर्ष के इंतजार के बाद भारत
सरकार और कारा एजेंसी ने उन्हें बच्चा गोद लेने की इजाजत दी। सरकार ने ही डिसाइड किया
कि किस अनाथालय से उन्हें बेबी दिया जाएगा। सनी लियोनी ने बताया, "हम यह फैसला नहीं ले सकते थे कि
हम किस अनाथालय से बच्चा लें। हम दोनों पति पत्नी के लिए यह मायने नहीं रखता की
बच्ची हमारी कोख से पैदा हुई या नहीं, हमारे लिए यही सच है कि अब यह बच्ची
हमारी फैमिली है। शायद मैं कभी अपनी बायोलॉजिकल बेबी पैदा ना भी करुं, क्योंकि हम दोनों बहुत व्यस्त
रहते हैं। बेबी का नाम निशा पहले से ही रखा जा चुका था। हम चाहें तो नाम बदल सकते
हैं, लेकिन
निशा ही अच्छा नाम लगा हम दोनों को। हमने निशा के साथ सिर्फ 'कौर' जोड़ दिया क्योंकि मैं खुद
पंजाबन हूं,-मेरा
असली नाम करनजीत कौर है, अब हमारी
बेटी का पूरा नाम है 'निशा कौर
वेबर' 'वेबर' सनी का मैट्रिमोनियल यानी पति
का सरनेम है।
Post a Comment