भोजपुरी फ़िल्म जगत में शिवा , जिगर वाला , आखिरी रास्ता , निरहुआ मेल सहित 9 फिल्मो का निर्देशन कर चुके तेलगु फ़िल्म जगत के चर्चित निर्देशक सुब्बा राव गोसंगी की दसवीं भोजपुरी फ़िल्म के पहले चरण की शूटिंग मुम्बई में समाप्त होने के बाद आखिरी चरण की शूटिंग इन दिनों आंध्र प्रदेश के खूबसूरत लोकेशंस पर प्रगति पर है । पिछले दिनों विशाखापटनम में फ़िल्म के लीड पेयर ऋषभ कश्यप गोलू और ऋचा दीक्षित के ऊपर एक खूबसूरत रोमांटिक सांग फिल्माया गया जिसकी तारीफ सेट पर मौजूद लोगों के अलावा शूटिंग देखने आए दर्शको ने भी की ।
उल्लेखनीय है कि ड्रीम कैचर प्रोडक्शन द्वारा आर के जे फिल्म्स के सहयोग से बन रही इस अनाम फ़िल्म के निर्माता हैं इकबाल मकानी व राजकुमार जैन । फ़िल्म के संगीतकार हैं राजेश झा , गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , मनोज मतलबी और यादव राज , संपादक है संतोष हरावड़े , एक्शन निर्देशक सी वेंकट राव और सी रामाकृष्ण , कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन , नृत्य निर्देशक हैं राम देवन और प्रचारक हैं उदय भगत । ऋषभ कश्यप गोलू और ऋचा दीक्षित के साथ इस फ़िल्म में अवधेश मिश्रा , हैरी जोश , किरण यादव , तेज बहादुर यादव , सुधीर मिश्रा , मंटू लाल , मेहनाज और गौतम राज आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता राजकुमार जैन ने बताया कि शूटिंग की समाप्ति के बाद फ़िल्म की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी जाएगी ।
Post a Comment