केतन सिंह सोनी सब के ‘शंकर जय किशन 3 इन 1’ में निभायेंगे मुख्य भूमिका

सोनी सब नये शो ‘शंकर जय किशन 3 इन 1’ की पूरी तैयारी कर चुका है। इस शो में किशन की कहानी दिखाई गई है, जो शंकर, जय और किशन के रूप में तीन जिंदगियां जी रहा है। शो में ये तीनों किरदार केतन सिंह निभायेंगे। 

शो में किशन के रूप में केवल केतन ही मुख्य भूमिका में दिखेंगे। दरअसल एक दुर्घटना में ट्रिपलेट भाईयों में से केवल एक ही बचता है। हालांकि, किशन की विधवा मां, जोकि दिल की मरीज है और अपंग है, वो इस सच को नहीं जानती। अपनी मां को दूसरा दिल का दौरा पड़ने से रोकने के लिये किशन, शंकर और जय का वेश बनाने का फैसला करता है। केतन अलग-अलग किरदार निभाते नजर आयेंगे, जिनमें एक डॉक्टर, एक पुलिसवाला और एक रियल एस्टेट एजेंट शामिल है। 

बेहद खुश नजर आ रहे केतन ने कहा, ‘‘मैं ‘शंकर जय किशन 3 इन 1’ को लेकर बेहद उत्साहित हूं। एक कलाकार होने के नाते एक ही शो में तीन अलग-अलग किरदारों को निभाना, एक बेहतरीन मौका है। मैं इस शो के साथ एक कलाकार के रूप में खुद को निखार सकता हूं। इस शो को जो दिलचस्प बनाता है, वो है इसकी कहानी कि कैसे एक बच्चा अपनी मां को खुश रखने के लिये संघर्ष करता है। यह हास्य से भरपूर शो है, जिसमें ढेर सारे झूठ मौजूद हैं। 

‘शंकर जय किशन 3 इन 1’ शुरू हो रहा है 8 अगस्त से, सोमवार-शुक्रवार, रात 10 बजे, केवल सोनी सब पर!


0/Post a Comment/Comments