भोजपुरी फिल्मो की बिंदास और खूबसूरत अदाकारा प्रियंका पंडित की फिल्म 'इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ' 11 अगस्त से बिहार में प्रदर्शित की जाएगी.देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में प्रियंका का एक नया और बिंदास अंदाज दर्शको को देखने मिलेगा .इस फिल्म में प्रियंका एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट नजर आएंगी .फिल्म में प्रियंका और कल्लू का एक धमाकेदार गाना भी है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे .'इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ' इस फिल्म को लेकर प्रियंका ने बताया '' मैंने अब तक कई फिल्मे की है लेकिन यह फिल्म मेरे लिए बिलकुल ही खास है .देशभक्ति पर आपने कई फिल्मे देखि होगी लेकिन यह फिल्म उन सभी फिल्मो से बिलकुल ही अलग है .इस फिल्म के डायरेक्टर फ़िरोज़ खान ने एक बेहतरीन कहानी को फिल्म के माध्यम से दर्शाने की बहुत अच्छी कोशिश की है.''
इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अनिल काबरा और प्रदीप सिंह है.फिल्म में यश कुमार, निशा दुबे, रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, अरविंद अकेला कल्लू, आदित्य मोहन सहित अन्य कई कलाकार देखने मिलेंगे .प्रियंका पंडित की फिल्म 'नाचे नागिन गली गली' भी
=
जल्द रिलीज़ की जाएगी ,जिसमे प्रियंका एक नागिन की भूमिका में नजर आएंगी .
Post a Comment